बागपत, नवम्बर 13 -- कस्बे में गुरुवार सुबह एक घुमंतू सांड ने महिला को हमला कर घायल कर दिया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है। कस्बे की बाल्मीकि बस्ती में 56 वर्षीय राजवती परिवार के साथ रहती है। गुरुवार सुबह वह घर से टहलने के लिए निकली। रास्ते में घुमंतू सांड ने उस पर हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने सांड को दौड़ाते हुए उसकी जान बचाई। पता चलते ही परिजन दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे और घायल राजवती को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। ---- घुमंतू गोवंशों की भरमार कस्बे में दो गौशाला है। इनमें एक घुमंतू गोवंशों के लिए सरकार की ओर से खुलवाई गई है। इसके बावजूद कस्बे में घुमंतू सांडों की भरमार बनी हुई है। वे मुख्य मार्गो सहित गली मोहल्लों में भी डेरा जमाए रहते हैं। उनके बीच की जंग से आए दिन मार्गो पर जाम जै...