लखनऊ, अगस्त 31 -- -विमुक्त जाति दिवस समारोह में सीएम योगी का बड़ा ऐलान - नट, बंजारा, बावरिया, सासी, कंजड़, कालबेलिया, सपेरा, जोगी सहित घुमंतू जातियों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ - प्रदेश में घुमंतू जातियों के लिए बनेंगी कॉलोनियां और मकान : सीएम योगी - 9 जिलों में संचालित हो रहे हैं जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय : मुख्यमंत्री - यूपी सरकार बिना भेदभाव सभी तक पहुंचा रही योजनाओं का लाभ : सीएम योगी - पुलिस भर्ती में भी शामिल हुए घुमंतू जातियों के युवक-युवतियां : योगी आदित्यनाथ - शामली व वनटांगिया मॉडल पर बनेगा घुमंतू जातियों के विकास का रोडमैप - घुमंतू जातियों ने अंग्रेजों और मुगलों के खिलाफ लड़ी थी लड़ाई : सीएम योगी लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विमुक्त व घुमंतू जातियों के कल्याणार्थ आयोजित विमुक्त जाति...