चंदौली, नवम्बर 21 -- चंदौली, संवाददाता। सदर विकास खंड के बिसौरी ग्राम में स्थित रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज परिसर में घुमंतू जाति कल्याण आश्रम की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण असीम अरूण एवं विशिष्ट अतिथि पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल और चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने भगवान विरसा मुंडा एवं मां भारती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि सरकार घुमंतू जनजातियों के जीवन स्तर को सुधारने पर विशेष ध्यान दे रही है। खेती बाड़ी से लेकर उनके रहने एवं आवास तक की सभी सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराएगी। भाजपा सरकार सभी वर्गो का विशेष ध्यान रख रही है। सरकार का एक मंत्र है सबका साथ, सबका विकास एवं सबको विश्वास में लेकर कार्य ...