लखनऊ, अक्टूबर 28 -- -सपेरा समाज के प्रतिनिधियों ने भागीदारी भवन में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के साथ की बैठक -आवास, कृषि भूमि, शौचालय, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर हुई चर्चा लखनऊ, विशेष संवाददाता समाज के वंचित वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है। घुमंतू समुदाय से जुड़े सपेरा समाज के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। सपेरा समाज के प्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, शौचालय, पेंशन, अंतिम संस्कार के लिए स्थान जैसी सुविधाओं के अभाव और जिन परिवारों के पास कृषि भूमि नहीं है, उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत पट्टा दिलवाने की मांग रखी। राज्यमंत्री असीम अरुण न...