देहरादून, जनवरी 11 -- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज इन दिनों मिला-जुला बना हुआ है। पूरे प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे। मैदानों में जहां घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, वहीं पहाड़ों में पाले और माइनस तापमान ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में घने कोहरे और पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने को लेकर चेतावनी जारी की है। खासकर मुक्तेश्वर में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे (माइनस) पहुंच चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर के अनुसार, रविवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं कोहरा रह सकता है। यह भी पढ़ें- अंकिता हत्या...