हाजीपुर, नवम्बर 7 -- राघोपुर । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। वहीं भयमुक्त वातावरण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर राघोपुर दियारा क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस ने कमान संभाल रखी थी। इस दौरान घुड़सवार पुलिस ने राघोपुर दियारा क्षेत्र का निरीक्षण मतदान के दौरान किया। मतदाताओं को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद रही। सभी बूथों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में करीब 64 .45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुरुवार को सुबह हल्की ठंड के बीच भी मतदाता सुबह 7:00 से पहले मतदान के लिए मतदान केंद्र पर कतार में लग गए। सभी बूथों पर पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।शुरुआती दौर में सात से दस बजे तक मतदान धीमी रही। कु...