मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। डा. बीआर आंबेडकर अकादमी में 27 वीं उप्र पुलिस चार दिवसीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में रविवार को मिडले रिले, यूपी पुलिस फाल्ट एंड आउट व रईस कम्पटीशन स्पर्धा आयोजित की गई। तीसरे दिन भी सीतापुर, मुरादाबाद व लखनऊ की टीम का दबदबा रहा, जबकि बरेली व अलीगढ़ टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। रविवार की सुबह करीब आठ बजे अकादमी के घुड़सवारी मैदान में प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। सबसे पहले यूपी पुलिस सईस कम्पटीशन स्पर्धा कराई गई। जिसमें मुरादाबाद पुलिस अकादमी के घुड़सवार सुधीर की घोड़ी उर्वी ने प्रथम स्थान हासिल किया। लखनऊ टीम घुड़सवार चंद्रशेखर यादव की घोड़ी सरिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि सीतापुर टीम घुड़सवार अशोक शर्मा की घोड़ी शाहीन ने तीसरा व अलीगढ़ टीम घुड़सवार कृपाल सिंह के घोड़े मस्तमौला ने चौथा स्थान हासिल...