बदायूं, नवम्बर 3 -- बदायूं, संवाददाता। गंगा की कटरी में लगे मिनीकुंभ मेला ककोड़ा का कल उद्घाटन और अगले दिन मुख्या स्नान है। आस्था के संगम में भीड़ उमड़ने लगी है। इसलिए डीएम-एसएसपी ने घुड़सवार होकर की एक-एक व्यवस्था का जायया लिया है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को परखा है एवं श्रद्धालुओं की व्यवस्था को देखा है। घुड़सवार होकर डीएम-एसएसपी निकले तो हलचल मच गई। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस टीम व अफसरों को ब्रीफ किया। रविवार को मेला ककोड़ा मेला कोतवाली कैंप कार्यालय में डीएम अवनीश कुमार राय व एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की ब्रीफिंग बैठक की गई। इससे पहले मेला का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण कर कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले गंगा स्नान व ककोड़ा मेला की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ग...