आरा, जनवरी 14 -- -बच्चा घोड़ा वर्ग में धमनियां के सरोज सिंह का घोड़ा रहा अव्वल -मकर संक्रांति के अवसर पर दो दर्जन से अधिक घोड़ों ने लिया भाग सहार, संवाद सूत्र। मकर संक्रांति पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बड़की खड़ांव स्थित रामघाट के सोन नदी तट पर भव्य घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों से पहुंचे दो दर्जन से अधिक घोड़ों ने भाग लिया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि तरारी विधायक विशाल प्रशांत और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य सहार पश्चिमी लछुमण सिंह और सुशील मौआर रहे। आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन ललन मौआर की अध्यक्षता में किया गया। घुड़दौड़ प्रतियोगिता में छह-छह घोड़ों का ग्रुप बनाकर दौड़ कराई गई। निर्णायक मंडली म...