पौड़ी, अक्टूबर 1 -- जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में दाखिले इस बार पांच सौ के पार हो गए। जिसमें बीटेक प्रथम, बीटेक लेटरल एंट्री, एमसीए और एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र शामिल हैं। गुजरे शिक्षा सत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज में 420 दाखिले विभिन्न सीटों के लिए हुए थे। इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक आने वाले सालों में और भी बेहतर परिणामों इस दिशा में मिलेंगे। कॉलेज के निदेशक डॉ विजय कुमार बंगा के मुताबिक आने वाले सत्र में संस्थान इमेंजिंग टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए पाठ्यक्रम शुरू करने की भी योजना बना रहा है। ताकि युवा तकनीकी शिक्षा लेकिर अपने सफल रोजगार पाकर भविष्य बना सके। इंजीनियरिंग की कुल 8 स्ट्रीम इस सत्र में 510 दाखिले हुए हैं। जिसमें बीटेक प्रथम वर्ष में 410 सीटें भरी गईं जिनमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस (आर्...