मेरठ, अप्रैल 14 -- मेरठ के बढ़ला कैथवाड़ा गांव में घुड़चढ़ी के दौरान मामूली कहासुनी पर एक युवक के साथ मारपीट कर उसके सीने में चाकू घोंप दिया गया। परिजन गंभीर हालत में उसे अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटनाक्रम के अनुसार रविवार रात करीब 10:30 बजे बढला कैथवाड़ा में शिवम पुत्र राजेश की घुड़चढ़ी हो रही थी। गांव का कोशिंद्र (27) भी वहां डांस कर रहा था। कोशिंद्र का कंधा प्रदीप के भांजे से टकरा गया। इस पर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। कोशिंद्र के भाई हंसराज ने बताया कि कुछ देर बाद संदीप, प्रदीप, मुकेश, किरनपाल राजेश और निर्भय लाठी डंडों व चाकुओं से लैस होकर उनके घर में घुस गए। कोशिंद्र के साथ मारपीट करते हुए उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। प्रदीप ने कोशिंद्र के स...