हापुड़, मई 20 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के सराफा बाजार पापड़ वाली गली के पास गाली गलौज का विरोध करने पर कुछ लोगों ने घुड़चढ़ी के दौरान दंपती व उनके दो पुत्रों के साथ जमकर पीट कर दी। मारपीट में दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में महिला के गले की चेन भी टूटकर गिर गई। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने 13 नामजद व चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला श्रीनगर निवासी सविता ने बताया कि 20 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे वह अपने पति अंजय व दो पुत्र गोविंद व माधव के साथ अपने दूर के रिश्तेदार चीकू की घुड़चढ़ी में गई थीं। मोहल्ला सराफा बाजार पापड़ वाली गली के पास घुड़चढ़ी पहुंचने पर अवनी शर्मा निवासी मोहल्ला चाहकमाल खारी कुंआ ने उनसे गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपी के पति चंदन, अनमोल, संजय, ...