काशीपुर, अप्रैल 29 -- जसपुर। 25 अप्रैल को घुडचढ़ी के दौरान मारपीट करने वाले तीन और आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले में अब तक पांच युवकों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने 14 नामजद समेत 30 लोगों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास, बलवा करने का केस दर्ज किया है। मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी घनेंद्र कुमार पुत्र चेतन स्वरूप के बेटे की शादी की घुड़चड़ी 25 अप्रैल की रात को हो रही थी। डीजे बजाने के विवाद में समीर पुत्र जावेद, उस्मान पुत्र इब्राहीम, जूली पत्नी इब्राहीम, बिलाल, फैजान, फैजान का छोटा भाई, अन्नू, उवैश पुत्र नफीस, फुरकान पुत्र असलम, सलीम, अल्फेज, आमिर, दानिश, जावेद निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान समेत 30 लोगों ने ईंट, लाठी डंडों से हमला कर दिया था। घनेंद्र कुमार ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। कोतवाल हरेंद्र...