जमुई, अप्रैल 30 -- घुठीयारी मोड़ से शराब के नशे में चार गिरफ्तार घुठीयारी मोड़ से शराब के नशे में चार गिरफ्तार फोटो-16 : हिरासत में लिए गए शराबी चकाई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के सरोन-बीचकोडवा मुख्य मार्ग के घुठीयारी मोड़ के पास से बीचकोडवा पुलिस ने शराब के नशे में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि संध्या गस्ती के क्रम में घुठीयारी मोड़ के समीप चार लोगों के लड़खड़ाकर चल रहे है। सूचना पर कारवाई करते हुए एसआई प्रमोद पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर मामले के सत्यापन के लिए भेजा गया। मौके पर चार लोग शराब के नशे में हो हल्ला कर रहे थे।पुलिस को देखते ही वे लोग भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से उनलोगों को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। उनलोगों को थाना लेकर ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच की गई।सभी के शराब पीने की पुष्टि हो...