पलामू, नवम्बर 27 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू के पांकी और लेस्लीगंज तथा लातेहार के मनिका सिवाना पर बसा सतबरवा ब्लॉक के सुदूरवर्ती घुटूआ पंचायत में गुरुवार को सेवा का अधिकार शिविर का आयोजन किया गया। झारखंड स्थापना के 25वां साल रजत वर्ष पर सेवा का अधिकार शिविर में एपीओ अनुप्रिया, बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, मुखिया मनीता देवी, बीएसओ अरविंद कुमार, राजीव रंजन (पंस) बीडीसी लक्ष्मी देवी ने महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम सारथी स्किल इंडिया के दर्जनभर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र सौपा गया। बीडीओ सह सीओ ने कहा कि स्किल इंडिया से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा बेहतर करके आर्थिक रुप से सशक्त हो, महिला और बच्चों को पोषक आहार का प्रबंध सरकार और प्रशासन करेगा। सर्वजन पेंशन के लाभार्थी को ऑन द स्पॉट प्रमाणपत्र भी सौपे गए, स...