लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। घुटने के दर्द की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है। अब देखा जा रहा है कि अधिक उम्र की यह बीमारी 40 साल के अंदर के लोगों में भी पाई जा रही है। बिगड़ी जीवनशैली और दिनचर्या इसकी प्रमुख वजह है। लोग अधिक संख्या में आस्टियो आर्थराइटिस से पीड़ित हैं। पीजीआई में प्लेटलेट रिच प्लाज्मा (पीआरपी) थेरेपी से घुटने के दर्द के मरीजों को राहत पहुंचायी जा रही है। पीजीआई के एनेस्थीसिया विभाग में इंडियन सोसाइटी ऑफ पेन क्लिनिशियंस के 11वें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आईएसपीसीसीओएन 2025 की शुरुआत शनिवार को होगी। आयोजन अध्यक्ष डॉ. संजय धीराज ने बताया कि पीजीआई में शुरू हुई प्लाज्मा आधारित उन्नत तकनीक घुटने के दर्द से निजात दिलाने में काफी कारगर साबित हो रही है। पीजीआई में 50 से अधिक मरीजों पर इस थेरेपी से परीक्षण कर ...