पटना, अगस्त 29 -- घुटने की तरह टखना (एंकल) का भी प्रत्यारोपण पटना में शुरू किया गया है। एंकल में गड़बड़ी का केस ज्यादातर स्पोर्ट्स इंज्यूरी और सड़क या किसी अन्य तरह की दुर्घटना से होती है। इसका इलाज संभव है। शुक्रवार को ज्ञान भवन में बिहार आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में एक मरीज का रिकार्डेड एंकल ऑपरेशन दिखाया गया। हड्डी रोग के चिकित्सकों को इसके बारे में जानकारी दी गई। ज्ञानभवन में इंडियन फूट एंड एंकल सोसाइटी के 37वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन ज्ञान भवन में जटिल सर्जरी के तरीकों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विमर्श किया। सचिव डॉ. राजीव आनंद ने बताया कि हड्डी रोग से जुड़े नई तकनीक और इलाज के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि एंकल का हिस्सा पैर की उन हड्डियों का समूह है जो टखने(एं...