नैनीताल, जुलाई 27 -- नैनीताल। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत घुघू सिगड़ी गांव में मतदान कराने पहुंची पोलिंग पार्टी का ग्रामीणों ने स्वागत किया। बीएलओ माहेश्वरी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मिलकर पोलिंग कर्मियों का अभिनंदन किया। बीएलओ माहेश्वरी ने कहा कि गांव की सरकारें ही लोकतंत्र की नींव होती हैं और वे ही आगे चलकर बड़ी सरकारों के गठन का आधार बनती हैं। इसलिए चुनाव प्रक्रिया में सहयोग देने वाले अधिकारियों और कर्मियों का सम्मान करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...