अल्मोड़ा, अगस्त 5 -- सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में एक माह का श्रावणी मेला जारी है। इसके तहत सोमवार रात घुघुति लोक कला समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। स्थानीय सहित विभिन्न राज्यों से आए भक्तों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों आनंद लिया। धाम में एक माह से श्रावणी मेले के तहत रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार रात घुघुति लोक कला समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने कुमाउनी, गढ़वाली, जौनसारी संस्कृतियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर रंग जमा दिया। देर रात तक स्थानीय लोग और बाबा के दर्शन करने विभिन्न राज्यों से पहुंचे भक्तों ने छपेली, एकल नृत्य, भजन और लोक गीतों का आनंद लिया। वहीं, मंगलवार को भी धाम में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। लोगों ने बाबा के दर्शन कर शिवार्चन, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक कर सुख समृद्धि ...