महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। कहा कि जनपद की सबसे पुरानी नगर पंचायत घुघली में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता आज भी नगरवासियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। बढ़ती आबादी और सीमित संसाधनों के कारण लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर पंचायत घुघली के सीमा विस्तार की आवश्यकता पर भी बल देते हुए कहा कि सीमा विस्तार से नगर के समुचित विकास और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होगा। इसी क्रम में सदर विधायक ने फरेंदा मार्ग एनएच-730 पर पकड़ी चौराहे से पीपीपी मॉडल के तहत स्थापित केएमसी मेडिकल कॉलेज तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं की ओर मुख्यमंत्री का ध...