महाराजगंज, दिसम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली के ग्राम बिरैची के एक युवक की पुणे में मौत हो गई है। घटना के बाद यहां उसके गांव में मातम छा गया है। यह युवक पुणे में शटिरंग का काम करता था और शटरिंग करते समय बहुमंजिली इमारत से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार को युवक का शव आया तो कोहराम मच गया। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बिरैची निवासी अजहरूद्दीन (18) पुत्र मोहमद्दीन अपने गांव के एक मित्र के साथ कई महीनों से पुणे (महाराष्ट्र) में दैनिक मजदूरी कर घर का खर्च चला रहा था। उसके घर की आर्थिक दशा ठीक नहीं थी। अजहरुद्दीन तीन भाइयों में छोटा तथा अविवाहित था। शनिवार को एक बहुमंजली इमारत में शटिरंग करते समय नीचे जमीन पर गिर गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्...