महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट पर घुघली के पास एक बुजुर्ग की लाश ट्रैक पर कटी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को रेलवे स्टेशन घुघली से मेमो से सूचना मिली कि घुघली रेलवे स्टेशन के समपार फाटक 21 एसी के लगभग 300 मीटर की दूरी पर दक्षिण दिशा के निकट जोगिया गांव के बगल से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 344/05 के पास एक अज्ञात व्यक्ति की कटी लाश पड़ी है। मृतक की उम्र करीब 60 साल है। घटना की सूचना पर घुघली चौकी प्रभारी अशोक गिरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर बुजुर्ग की कटी लाश मिली। मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की पहचान करवाने की कोशिश की गई तो उसकी पहचान गंगाराम प्रजापति पुत्र स्व. रमई निवासी ग्राम जोगिया छितवन टोला थाना घुघली के र...