महाराजगंज, जून 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली कस्बे के रेलवे ढाले के पास पुलिस व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। घुघली एसओ कुंवर गौरव सिंह के नेतृत्व में घुघली कस्बे के मुख्य सड़क की दोनों पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया गया। चेतावनी दी गई कि दुबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अतिक्रमण के चलते रेलवे ढाले से लेकर आगे तक जाम की नौबत बनी रहती है। इससे आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने इसकी कई बार अधिकारियों से शिकायत की। अधिकारियों के निर्देश पर एसओ ने पुलिस व यातायात पुलिस की टीम के साथ कस्बे की पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटवाना शुरू किया। दोनों पटरियों पर ठेला खोमचा वालों को हटाया गया। सड़क की जद में दुबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। अतिक्रमण का...