गया, दिसम्बर 13 -- घुघरीटांड़ बाइपास पर शनिवार को एक बाइक सवार दंपती हाइवा की चपेट में आ गए। हाइवा की टक्कर से पति की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दिनेश प्रसाद बोधगया थाना क्षेत्र के तुर्री खुर्द गांव के रहने वाले थे। गंभीर रूप से घायल पत्नी रेणु देवी को मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिनेश प्रसाद अपनी पत्नी के साथ गया जी से दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह घुघरीटांड़ बाइपास के समीप पहुंचे, तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को पीछे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिनेश प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही विष्णुपद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल इल...