गया, जुलाई 12 -- घुघडीटांड फ्लाईओवर बनने से पहले सर्विस लेन और नाला डीएम ने प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री की घोषित योजनाओं की समीक्षा की योजनाओं में तेजी लाने को कहा जिससे समय से काम पूरा हो सके - समीक्षा गया जी, प्रधान संवाददाता घुघडीटांड बाइपास पर फ्लाईवार निर्माण करने से पहले यहां सर्विस लेन और नाला बनाया जाएगा। जिससे निर्माण के समय यातायात की समस्या न रहे। भारी वाहनों के परिचालन के लिए वैकल्पिक रास्ता खोजने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को डीएम शशांक शुभंकर ने सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 फरवरी 2025 को गया जी की यात्रा के दौरान 13 घोषनाएं की थीं। समीक्षा के दौरान डीएम ने संबंधित योजनाओं के लिए भूमि अर्जन के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिया। बताया गया कि घ...