गया, जुलाई 26 -- गया जी शहर के विष्णुपद थाने के घुघड़ीटाड़ मोहल्ले में शनिवार की सुबह कब्रिस्तान के पास पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सौरभ कुमार घुघड़ीटाड़ मोहल्ले का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह पिछले चार दिनों से लापता था और घर वालों से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ था। स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार की सुबह मोहल्ले के कुछ बच्चे कब्रिस्तान के पास खेलने गए थे। तभी उन्होंने एक युवक को पेड़ से लटका देखा। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसकी पहचान की। फिर इसकी सूचना उसके परिवार वालों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही विष्णुपद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। सौरभ कुमार (25) के प...