प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- सांगीपुर। ज्येष्ठ के दूसरे सोमवार को घुइसरनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बड़ी तादात में श्रदालुओं की लाइन जलाभिषेक लिए खड़ी देखी गई। पुलिस की रोक के बावजूद बहुत से श्रद्धालुओं ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरियर को लांघकर मंदिर गेट तक बाइक खड़ी कर दी थी। हालांकि पुलिस की सख्ती और चालान काटे जाने के डर से बहुत से लोग अपनी बाइक को हटा लिया। जलाभिषेक का दौर दोपहर बाद लगभग दो बजे तक चलता रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...