प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घुइसरनाथ धाम मेला परिक्षेत्र में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर व फैली गंदगी को देखकर सीडीओ ने नाराजगी जताई है। उन्होंने संबंधित ग्राम प्रधान के माध्यम से ब्लॉक कर्मियों को धाम में व्याप्त गंदगी को शीघ्र साफ कराने की हिदायत दी है। जनपद की मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मिश्रा सोमवार को अचानक बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंच गईं। उन्होंने बाबा का दर्शन पूजन किया। इसके बाद पूरे मेला परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने मेला क्षेत्र में व्याप्त गंदगी को देखकर खंड विकास अधिकारी सांगीपुर को फोन कर सफाई में की जा रही हीलाहवाली को लेकर नाराजगी जाहिर की। कहा कि यदि मेला क्षेत्र में गंदगी पाई गई तो सफाई कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने दुका...