प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 27 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तीसरे सोमवार को लेकर प्रशासन पहले से ही तैयारी में जुटा था। भीड़ को नियंत्रित कर शांतिपूर्ण जलाभिषेक के लिए पुलिस ने कई जगह रस्सी लगाकर श्रद्धालुओं को रोकने के बाद महिला एंव पुरुष श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर बारी-बारी मंदिर प्रवेश कराया। समिति ने जलाभिषेक का प्रबंध शुरू कराया। सांगीपुर एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ सड़क से लेकर मंदिर तक शांति पूर्ण तरीके से जलाभिषेक कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में जुटे रहे। दोपहर बाद से कांवरियों का जत्था भी धाम पहुंचने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...