प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सावन के पहले सोमवार पर भोलनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जिले के प्रमुख शिवालयों पर कांवरियों संग स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा घुइसरनाथ धाम और बाबा बेलखरनाथ धाम पर कांवरियों का जत्था भोर से ही जलाभिषेक करने के लिए कतार में खड़ा हो गया था। शृंगार और आरती के बाद जैसे ही मंदिर का पट खुला, बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों संग कांवरियों ने जलाभिषेक और पूजन शुरू कर दिया। जिले के शिवालयों और शिव मंदिर पर देर शाम तक श्रद्धालु जलाभिषेक करते रहे। पूरे दिन शिवालयों में हर-हर, बम-बम और बोल बम, बोल बम के जयकारे गूंजते रहे। वैसे तो सावन महीने में प्रत्येक दिन भगवान शिव का जलाभिषेक शुभ माना जाता है लेकिन सावन में सोमवार के दिन जलाभिषेक और पूजन का विशेष महत्व बताया गया है। यही कारण है कि पहले स...