एटा, अप्रैल 23 -- एक जनपद एक उत्पाद ओडीओपी कार्यक्रम के एक जिला एक उत्पादों में अतिरिक्त उत्पाद के रुप में चिकोरी को शामिल किया गया है। शासन की ओर से इसके लिए पत्र जारी कर जानकारी दी है। इससे जिले के किसानों को लाभ मिलेगा। एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपद की पारंपरिक और विशिष्ट उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जनपद में प्रचलित एवं विशिष्ट चिकोरी उत्पादन को ओडीओपी योजना में अतिरिक्त उत्पाद के रूप में शामिल करने की शासन की ओर से घोषणा की गई है। चिकोरी एक औषधीय गुणों से युक्त पौधा है। इसका उपयोग मुख्य रूप से कॉफी में मिश्रण के रूप में किया जाता है। इसके अलावा यह जड़ी-बूटी के रूप में स्वास्थ्यवर्धक तत्वों से भरपूर होता है। जिले में वर्षों से किसान परंपरागत रूप से चिकोरी की खेती करते आ रहे हैं और यह क्षेत्र ...