पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पूरनपुर, संवाददाता। चेकिंग के दौरान रोकने पर गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर गन्ने के खेत से होकर फरार हो गया। घायल तस्कर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। फरार तस्कर को पुलिस तलाश कर रही है। थाना घुंघचाई क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गौ तस्कर गोवंशियों पशुओं की हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस घटनाओं को रोकने के लिए तस्करों को तलाश कर रही थी। सोमवार रात थाना घुंघचाई पुलिस मदारपुर गांव के पास संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक से दो तस्कर पहुंच गए। पुलिस ने उनकी तलाशी लेने का प्रयास किया। इस पर एक तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मोर्चा संभालते हुए पुलिस कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली तस्कर श...