पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- मंगलवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। एसपी कार्यालय में दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया कि थाना घुंघचाई क्षेत्र के ग्राम उद्राह निवासी वीरु पुत्र अहिवरन के साथ थाना घुंघचाई की पुलिस ने मारपीट की है। मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर वार्ता की। जिसमें पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल मे जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी,जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र कट्टर,अमित पाठक,ज्योति प्रकाश शुक्ला,धनपत वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। पुलिस पर आरोप लगाया कि वह कोटे की दुकान की बोली लगाने को लेकर दबाव बना रही थी। सपा प्रति...