पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- घुंघचाई। एक महीने पहले थाना घुंघचाई क्षेत्र के मदारपुर के खेतों में गौकशी की घटनाएं हुईं थी। बीते 17 नबंवर को पुलिस ने अरोपी शामिल उर्फ चुनिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार आधा दर्जन से अधिक आरोपयों की पुलिस तलाश कर रही है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी शादाब पुत्र छोटे निवासी शेरपुर कलां को पीलीभीत हाइवे पर बड़ी नहर के पास गिरफ्तार कर लिया। उसे भी जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों को शीघ्र पकडा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...