पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पूरनपुर। घुंघचाई पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तमचें और जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पकड़े गए दोनों तस्करों पर पशु वध अधिनियम के कई मुकदमें दर्ज हैं। घुंघचाई में दो दिन ताबड़तोड हुईं गौवंशीय पशु वध की घटनाओं के बाद पुलिस तस्करों पर शिकंजा कसने लगी है। दो दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को गिरफतार किया था। बुधवार को थाना घुंघचाई पुलिस मुरलीखेड़ा के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को तमंचे के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नदीम पुत्र सलीम और अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासी शेरपुर कलां बताया। नदीम के पास 12 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस जबकि आरोपी अकील मास्टर के पास 315 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। दोनों आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम...