पीलीभीत, जनवरी 30 -- बिलसंडा। पति की मौत के बाद उपचुनाव में निर्विरोध प्रधान बनीं घुंघचईया गांव की ग्रामप्रधान सुमनलता की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छह महीने पहले ही उपचुनाव के बाद 8 अगस्त को उनको प्रधान पद का प्रमाणपत्र व दायित्व सौंपा गया था। गांव में महीनों से ठप पड़े विकास कार्यों की रफ्तार शुरू ही हुई थी कि अचानक मौत से परिजन सन्न रह गए हैं। प्रधान के छोटे बच्चे बदहवास हैं। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सचिन गंगवार, प्रधान सुखलाल गंगवार, शेर सिंह यादव, सचिव पुष्कर राणा समेत तमाम लोगों ने पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...