नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Best Oil For Diwali Diya: इस साल दीवाली 20 अक्टूबर को मनाई जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी लोग डेट को लेकर कन्फ्यूज है। लोग 20 और 21 अक्टूबर को लेकर कन्फ्यूज हैं। वहीं तिथि के हिसाब से दीवाली देश भर में कल यानी 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। वहीं बात की जाए दीवाली की रात लक्ष्मी पूजा की तो इस दौरान घर में कई दीए जलाए जाते हैं। वहीं मान्यता के हिसाब से घर के हर एक कोने में अलग-अलग तेल के दीए जलाते हैं। नीचे विस्तार से समझिए कि दीवाली की रात घी के अलावा कौन से तेल से दीया जलाया जा सकता है।घी का दीया (Ghee Diya Benefits) दीवाली के दिन घी का दीया जलाना शुभ माना जाता है। जब भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या आए थे, तब लोगों ने घी के दीए जलाकर ही उनका स्वागत किया था। परंपरागत रूप से इसे सबसे शुभ माना जाता है और कहा ...