नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- उत्तर भारत में परांठे सिर्फ एक मील नहीं बल्कि एक इमोशन हैं। सर्दियों में खासतौर पर लोग सुबह के नाश्ते में आलू, गोभी, मूली और मेथी जैसे स्टफ पराठों का स्वाद लेना पसंद करते हैं। लेकिन देसी घी से बने यही पराठे हेल्थ-कॉन्शियस लोगों के पसंदीदा होते हुए भी सिर्फ एक सपना बनकर रह जाते हैं। अगर आप भी सुबह के नाश्ते में पराठों की कोई लो कैलोरी रेसिपी खोज रहे हैं तो ट्राई करें मसाला पानी पराठा। अच्छी बात यह है कि पानी पराठा ट्रेडिशनल परांठों से ज्यादा हेल्दी और टेस्टी होते हैं। इनमें डाली गई कई सब्जियों की स्टफिंग इन पराठों के न्यूट्रिएंट्स को और ज्यादा बढ़ा देती है। खास बात यह है कि ये वेट लॉस डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने वालों के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं। आइए जान लेते हैं क्या है लच्छेदार और मुलायम पानी पराठ...