बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। फोरलेन पर शहर से सटे मड़वानगर टोल प्लाजा से एक बड़ी पिकअप में छिपाकर रखी अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई है। अनुमान है कि यह शराब बिहार भेजी जा रही थी। धरपकड़ के दौरान वाहन का चालक मौके से भाग निकला। आबकारी विभाग व वाणिज्य कर की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि वाणिज्य कर विभाग की टीम मड़वानगर टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया। टीम को देख वाहन चालक मौके से भाग निकला। टीम ने वाहन पर लदे सामान की जांच शुरू की तो अधिकारी दंग रह गए। पिकअप में चारों तरफ किनारे-किनारे घी के कंटेनर लगे थे, जिसमें पानीनुमा कोई पदार्थ भरा हुआ था। जबकि इसके बीच अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थीं। यह देख वाणिज्य कर विभाग के अफसरों ने इसकी सूचना तत...