हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- पथरी। घिस्सुपुरा गांव में तीन दिन के भीतर तीन बाइकें चोरी हो गई। सलमान पुत्र सकील की बाइक रविवार रात घर के बाहर से चोरी कर ली गई। इससे पहले इंतजार और नसीम की बाइकें चोरी हो गई थी। लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है। लोगों का कहना है कि चोर एक ही इलाके में सक्रिय हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित सलमान और इंतजार ने पथरी थाने में तहरीर देकर बाइक बरामदगी की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम को सुराग मिले हैं और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...