छपरा, नवम्बर 11 -- कजरी व गजल की प्रस्तुति से सजा सोनपुर मेला का मंच तीसरे दिन बिहार के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति नालंदा संगीत कला विकास संस्थान के कलाकारों ने किया मनमोहक नृत्य प्रदर्शन फोटो 25- सोनपुर मेले के मंच पर गीत प्रस्तुत करते गायक छपरा, हमारे प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में मंगलवार को सांस्कृतिक मंच पर बिहार के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। संगीत और नृत्य की गरमाहट ने पूरे मेला परिसर का माहौल जीवंत बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पटना की सुप्रसिद्ध गायिका सप्तमिता चटर्जी की प्रस्तुति से हुई। घिर आये हैं कारे बदरा, राधा बिना ना लागे मोरा जिया जैसी कजरी की प्रस्तुति कर उन्होंने अपने स्वर साधना का परिचय दिया तो श्रोता भी झूम उठे। गजल गायकी में भी उन्होंने वाहवाही बटोरी।...