संतकबीरनगर, नवम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पांच साल पहले संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र में पशु चोरी करके पिकअप से भागते दौरान ग्रामीणों के पीछा करने पर खुद को घिरता देखकर पथराव करके वाफिक साथियों संग भागने में सफल रहा। जबकि पथराव में दो ग्रामीणों को चोटें आई थीं। धनघटा थाने में वाकिफ के खिलाफ गैंगस्टर समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में वाकिफ के ढेर होने की खबर शनिवार को लोगों की जुबां पर रही। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के नियाउच के रहने वाले गैंगस्टर मोहम्मद वाकिफ का नाम संतकबीरनगर में वर्ष 2020 में प्रकाश में आया था। 14-15 मार्च 2020 की रात धनघटा क्षेत्र के बुजुर्गवार के रहने वाले राम अशीष पुत्र सुमई की भैंस चोरी कर व जुम्मन निवासी दुबौली के घर से गैंस ...