मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घिरनी पोखर माई स्थान मंदिर समिति की ओर से जवाहरलाल रोड में आयोजित पांच दिवसीय गणेशोत्सव का सोमवार को समापन हो गया। मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित दीपक झा ने विधि-विधान से पूजा संपन्न करायी। समिति के अध्यक्ष राधारमण अग्रवाल व सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि समापन की रात आठ बजे गणपति की महाआरती, फिर भंडारे का आयोजन हुआ। गणेशोत्सव में समिति के सदस्य बढ़-चढ़कर शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यहां पर गणपति की स्थायी प्रतिमा स्थापित है, इसलिए विसर्जन नहीं होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...