बागपत, जुलाई 7 -- खेकड़ा घिटौरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडित ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित बिजेन्द्र ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 27 जून को सुबह करीब 11 बजे वह अपनी पत्नी और भाभी के साथ घर पर मौजूद था और घरेलू कार्य कर रहा था। इसी दौरान पडौसी और उसका पुत्र घर में घुस आए और अचानक मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पीड़ित की पत्नी और भाभी बीच-बचाव करने आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई और उनके कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि आरोपियों ने अश्लील हरकतें करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...