हापुड़, मई 15 -- फसल की सिंचाई में बाधक बन रहे घास फूंस को फूंकने के दौरान पीछे हटते समय अचानक पैर फिसलने से नाली के पास गिरे किसान की आग में झुलसकर दर्दनाक ढंग में मौत हो गई, जिसका कई घंटों बाद पता लगने पर घर में कोहराम और गांव में मातम पसर गया। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नंगली कनौर में गुरुवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली दर्दनाक घटना हो गई। बुजुर्ग किसान चंद्रपाल सिंह अपने खेत में खड़ी फसल की देखभाल करने गए थे, जहां सिंचाई वाली नाली के आसपास पड़ी घास फूंस को एकत्र कर उन्होंने उसमें आग लगा दी। ताकि फसल की सिंचाई के दौरान उससे नाली में कोई अवरोध उत्पन्न न हो पाए। परंतु अपने ही द्वारा लगाई गई आग की चपेट में आकर चंद्रपाल सिंह की दर्दनाक ढंग में मौत हो गई। -लपट से बचने के दौरान पैर फिसलने पर आग की चपेट में आकर चली गई जान माना जा रहा है कि घास ...