नई दिल्ली, मई 11 -- राजस्थान में नशे के खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। चित्तौड़गढ़ जिले के उदपुरा गांव में एक बाड़े से 4.850 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की गई है। वहीं रेलवे स्टेशन रोड क्षेत्र में एक व्यक्ति से 0.188 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन (एम.डी) ड्रग बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है। सीबीएन कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई 10 मई को मिली दो अलग-अलग गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई। पहली सूचना पर उदपुरा गांव स्थित एक खुले बाड़े पर छापा मारकर, घास के ढेर में छिपाई गई अफीम बरामद की गई। दूसरी कार्रवाई रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल जमजम के पास की गई, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर मेफेड्रोन ड्रग मिली। दोनों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत बरामद मादक ...