बिजनौर, जुलाई 21 -- जंगल में घास काट रही महिला को एक अनजान व्यक्ति ने उठा कर ले जाने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों को आता देख अनजान व्यक्ति मौके से फरार हो गया। थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी ने बताया कि उसकी पत्नी रविवार की सुबह गांव के समीप पशुओं के लिए जंगल से घास काटने के लिए गई थी। जब वह घास काट रही थी उसी समय एक व्यक्ति ने उसको पकड़ लिया और उसका हाथ पड़कर खींच कर ले जाने लगा। घटना से घबराई महिला ने शोर मचा दिया।महिला का शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को अपनी और आता देख वह व्यक्ति महिला को छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस प्रकार की जानकारी से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...