बाराबंकी, सितम्बर 26 -- बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में घास काटने गई महिला से एक युवक ने छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला चुंगल से छूट कर गांव की ओर भागी। शोर सुनकर ग्रामीण आ गए तो आरोपी भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय विवाहिता 21 सितंबर को दोपहर में प्रधान के खेत में घास काट रही थी। इसी दौरान वहां ग्राम अहाता थाना जरवल रोड जिला बहराइच निवासी दिनेश पास के गन्ने के खेत में मौजूद था। पीड़िता ने बताया कि दिनेश उससे जबरिया घास मांगने लगा। मना करने पर आरोपी युवक ने उसे दबोच लिया। पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह अपने को छुड़ा कर शोर मचाते हुए गांव की ओर भागी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलि...