मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- रक्सौल,एक संवाददाता। नेपाल के पर्सा जिले के पर्सागढी नगरपालिका वार्ड-3, झुलिटार में घास काटने जंगल गई एक महिला बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब जगतबहादुर श्रेष्ठ की पत्नी शान्तामाया श्रेष्ठ (55)अपने साथियों के साथ चिसापानी जंगल क्षेत्र में घास इकट्ठा कर रही थीं, तभी अचानक एक बाघ ने आकर उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब उनके साथियों ने शोर मचाया और जोर से हल्ला किया तब जाकर बाघ जंगल की ओर भागा। इस क्रूर हमले के कारण श्रेष्ठ के गाल, मुंह, गले और आंख में गंभीर चोटें आई हैं। घायल महिला को स्थानीय लोगों ने तत्काल वहां से निकाला और वीरगंज स्थित नेशनल मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया है। यह घटना पर्सा वन्यजीव आरक्ष के अंतर्गत पथलैया-सिमरा क...