गंगापार, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव निवासी रामबाबू पटेल के खेत में रविवार को पड़ोस की महिला घास काटने गई थी। महिला के घास काटने के दौरान उनके खेत में फसल का भी नुकसान हो रहा था जिसके चलते रामबाबू की पत्नी प्रेमा देवी महिला को घास काटने से मना गई। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आरोप है कि प्रेमा देवी को खुरपी से मार कर घायल कर दिया। प्रेमा देवी ने महिला और उसके पुत्रों के विरुद्ध घूरपुर पुलिस से शिकायत की है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...